देहरादून के कनक चौक पर बनेगा जनरल बिपिन रावत का स्मारक, धामी सरकार ने किया भूमि का चयन, 3 महीने में होगा तैयार

  • देहरादून के कनक चौक पर बनेगा जनरल बिपिन रावत का स्मारक
  • प्रदेश सरकार ने भूमि का किया चयन, 3 महीने के भीतर स्मारक को तैयार करने के निर्देश।

Uttarakhand News: देहरादून के कनक चौक पर शीघ्र ही देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में स्मारक बनाया जायेगा, स्मारक में उनकी मूर्ति भी लगेगी, जो करीब 12 फीट लंबी होगी।

शुक्रवार को धामी सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित होने वाले स्मारक की भूमि के चयन हेतु अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान का चयन किया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को सैनिक कल्याण मंत्री ने स्मारक के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा बिपिन रावत उत्तराखंड के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव थे। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

मंत्री ने कहा कि, सैनिक बहुल प्रदेश होने के नाते उत्तराखंड के प्रत्येक युवा के लिए जनरल रावत एक प्रेरणास्रोत हैं। आज भूमि का चयन किया गया है और 16 मार्च जब उनकी जयंती होगी, ठीक उसी दिन हम इस स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

निरीक्षण के दौरान एडीएम शिव कुमार बरनवाल, तहसीलदार सोहन रागढ़, एमडीडीए के एसई एचसीएस राणा, अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें  चमोली रेडक्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए फरवरी में होंगे चुनाव - HNM

You may have missed