डीएम सविन बंसल जनपद देहरादून को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने को प्रतिबद्ध, 05 बच्चे किए रेस्क्यू, अभियान निरंतर जारी – HNM
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर प्रहार किया जा रहा है। आज भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालिकाओं को काली मंदिर सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बालिकाओं को राजकीय शिशु सदन में रखवाया गया।