उत्तराखंड: नदी में डूबने से 31 वर्षीय युवक की मौत, 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए मिला शव – HNM

0
उत्तराखंड: नदी में डूबने से 31 वर्षीय युवक की मौत,

देहरादून: एसडीआरएफ टीम ने बीते एक मार्च को नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया है।  31 वर्षीय युवक का शव 40 फ़ीट गहराई में मिला है। एसडीआरएफ की टीम सूचना मिलने के बाद से ही लगातार सर्चिंग में जुटी थी।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, 01 मार्च 2023 को थाना कालसी से सूचना मिली थी कि, तहसील अंतर्गत कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है जिसकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर HC आशिक अली के नेतृत्व में SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। विगत दिन से ही SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था।

इसी कड़ी में आज 03 मार्च 2023 को SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए युवक का शव बरामद किया, जिसके बाद शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

मृतक की पहचान यशपाल पुत्र कृपाल सिंह, उम्र- 31 वर्ष, निवासी- ललऊ, कालसी, देहरादून के रूप में हुई है।

SDRF टीम में हे0का0 आशिक अली, हे0का0 सुनील तोमर, का0 विक्रम सिंह, का0 संदीप सिंह, का0 प्रेम सिंह, का0 रजत तोमर, का0 नीरज खंडूरी और चालक आशीष शामिल रहे।

ये भी पढ़ें  कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट, बुनियादी ढांचे और आवास योजनाओं में केंद्र से सहयोग का आग्रह - HNM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed