मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव – HNM

उत्तराखंड में मौसम की खराबी के चलते कुछ मतदान केंद्रों पर तय तारीख को चुनाव नहीं हो सकेंगे। ऐसे केंद्रों पर चुनाव आयोग पुनर्मतदान कराएगा, जिन केंद्रों पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाएगा, वहां 28 जुलाई को वोटिंग होगी। यदि 28 जुलाई को भी मतदान नहीं हो सका, तो अंतिम विकल्प के रूप में 30 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैक-टू-बैक तीन अहम बैठकें करने के बाद अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वर्षा जनित आपदाओं की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों पर खास निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।