उत्तराखंड में यहां देर रात खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Accident in uttarakhand pauri

Uttarakhand News: उत्तराखंड में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद किया।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर रात जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धूमाकोट से सूचना मिली कि, शक्तिपुर नई चौकी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर HC शैलेंद्र के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

एसडीआरएफ ने बताया कि, उक्त वाहन टाटा 407 (UK19CA 0743) अनियन्त्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें केवल एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था।

SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि खाई में उतरकर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। साथ ही अग्रिम कार्यवाही के लिए सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।

Accident in Pauri: मृतक का विवरण

  • उमेश उर्फ बंटी पुत्र मनमोहन, निवासी – ग्राम कांडानाला, PS रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
    हाल पता: ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल।
ये भी पढ़ें  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का 123वां संस्करण - HNM

You may have missed